Wednesday, February 12, 2025
Home विधिक सेवा समझना होगा पक्षकारों का कष्ट, तत्काल न्याय मिलने पर बढ़ता है बार...

समझना होगा पक्षकारों का कष्ट, तत्काल न्याय मिलने पर बढ़ता है बार व बैंच का महत्व

केकड़ी में बार एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह को संबोधित करते डॉ. रघु शर्मा।

केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) गुजरात कांग्रेस प्रभारी, पूर्व केबिनेट मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि पूरे विश्व के बेहतरीन संविधानों को खंगाल कर हमारे देश के संविधान का निर्माण किया गया हैं। जिसके प्रमुख स्तंभों में न्यायपालिका सबसे बड़ा स्तंभ हैं। वे बुधवार को बार एसोसिएशन  केकड़ी की नवगठित कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि न्याय ऐसा होना चाहिए जो सिर्फ दिखे ही नहीं बल्कि महसूस भी हो। इसके लिए बार व बैंच दोनों को अपनी सहभागिता ईमानदारी से निभानी चाहिए। उन्होंने कहा कि अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति तक न्याय पहुंच सके इसके लिए सभी को अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना होगा।

केकड़ी में बार एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह को संबोधित करते जिला एवं सेशन न्यायाधीश अजमेर मदनलाल भाटी।

समारोह की अध्यक्षता करते हुए जिला एवं सेशन न्यायाधीश अजमेर मदनलाल भाटी ने कहा कि बार व बैंच एक सिक्के के दो पहलू है। त्वरित न्याय की अवधारणा को साकार करने के लिए न्यायिक अधिकारियों एवं वकीलों को आपसी सामन्जस्य से कार्य करना होगा। पक्षकारों के कष्ट को समझ कर तत्काल न्याय दिलाने पर ही पक्षकार के जीवन में उसका महत्व है। इस दौरान उन्होंने बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह राठौड़ के नेतृत्व में गठित नवीन कार्यकारिणी को शपथ दिलाई। कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष रामअवतार मीणा, सचिव विशाल राहपुरोहित, कोषाध्यक्ष कुश कुमार बागला, वित्त सचिव सुरेन्द्र सिंह धन्नावत, पुस्तकालयाध्यक्ष विजेन्द्र कुमार पाराशर, सामाजिक एवं कल्याण सचिव सुनील कुमार जैन एवं कार्यकारिणी सदस्य के रुप में विष्णु कुमार साहू, राजेश कुमार शर्मा, गजेन्द्र कुमार पाराशर एवं वीर विक्रम सिंह शामिल है।

केकड़ी में बार एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित समारोह में नवगठित कार्यकारिणी को शपथ दिलाते जिला एवं सेशन न्यायाधीश अजमेर मदनलाल भाटी।

समारोह में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अजमेर के सचिव रामपाल जाट, अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश संख्या 01 अजमेर कौशल सिंह, अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश संख्या 01 अम्बिका सोनी, अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश संख्या 02 कुन्तल जैन, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ​संख्या 02 कविता राणावत, न्यायिक मजिस्ट्रेट मर्यादा शर्मा, बार काउंसिल राजस्थान के सदस्य योगेन्द्र सिंह शक्तावत, युवा कांग्रेस नेता सागर शर्मा, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह शक्तावत एवं पालिका अध्यक्ष कमलेश साहू सहित अन्य अतिथि मंचासीन रहे। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक घनश्याम शर्मा, उपखण्ड अधिकारी विकास पंचोली, पुलिस उप अधीक्षक खींवसिंह राठौड़ भी मंच पर मौजूद थे।

केकड़ी में बार एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद मेहमान।

शुरुआत में बार के पदाधिकारियों व वकीलों ने अतिथियों का माल्यार्पण, साफा बंधन एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर अभिनन्दन किया। अतिथियों ने बार के वरिष्ठ अधिवक्ताओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर अधिवक्ता मोहम्मद सईद नकवी, हेमन्त जैन, मनोज आहूजा, शैलेन्द्र सिंह राठौड़, चेतन धाबाई, नवल किशोर पारीक, सीताराम कुमावत, आसिफ हुसैन, अतुल दाधीच, निरंजन चौधरी सहित अनेक वकील, न्यायिक अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। संचालन एडवोकेट सुरेन्द्र सिंह राठौड़ ने किया।

RELATED ARTICLES