केकड़ी। अजमेर रोड स्थित लॉर्ड तिरुपति महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय शिविर शुक्रवार को सम्पन्न हो गया। कार्यक्रम में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय केकड़ी ग्रामीण के प्रधानाध्यापक भागीरथ बगालिया मुख्य अतिथि एवं व्याख्याता प्रहलाद कुमावत विशिष्ट अतिथि रहे। अध्यक्षता प्राचार्य मोनू शर्मा ने की। शुरुआत में अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन किया। वक्ताओं ने कहा कि समर्पण की भावना से युवाओं में आत्मविश्वास बढ़ता है। लक्ष्य तय करने एवं छोटे—छोटे कदमों से आगे बढ़ने पर मंजिल अवश्य मिलती है। राष्ट्रीय सेवा योजना युवाओं को आगे बढ़ाने का एक मंच है। कार्यक्रम के सहायक प्रभारी मुख्तार मोहम्मद ने अनुपयोगी वस्तु से उपयोगी वस्तु बनाने के तरीके बताए। शिविर प्रभारी लालचंद साहू ने शिविर का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। इस दौरान विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। इस मौके पर महाविद्यालय के सीपी शर्मा, दुर्गालाल कुमावत, शंकरलाल मेघवंशी, केदार जाट, मनराज गुर्जर, ओमप्रकाश शर्मा, जितेंद्र कुमार शर्मा सहित कई जने मौजूद रहे।