Wednesday, January 22, 2025
Home समाज समाज की एकजुटता एवं सामाजिक समरसता पर दिया बल

समाज की एकजुटता एवं सामाजिक समरसता पर दिया बल

केकड़ी (आदित्य न्यूज़ नेटवर्क) विजयवर्गीय समाज स्थानीय सभा केकड़ी के नवनियुक्त अध्यक्ष राजेंद्र विजयवर्गीय ने नवीन कार्यकारिणी का गठन किया। इस दौरान समाज के महिला मंडल एवं युवा मंडल का गठन भी किया गया। वरिष्ठ समाजबंधुओं एवं अजयमेरू प्रदेश के पदाधिकारियों ने समाज की एकजुटता एवं सामाजिक समरसता बनाए रखने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर अजयमेरु के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष चंद्रप्रकाश विजयवर्गीय, जगदीश​ विजयवर्गीय, काशीराम विजय, स्थानीय सभा के पूर्व अध्यक्ष रामनरेश विजयवर्गीय, मुकेश विजय, कैलाश विजय, सीताराम मूणियां, श्याम पाटोदिया, सीताराम पाटोदिया, धनराज सागरिया, रामबाबू चौधरी, श्याम परवा, महावीर विजय, विनोद परवा, अनिल कुमार, राजेश विजयवर्गीय, लोकेश शास्त्री, सर्वेश बोरा, रवि मूणियां, पवन विजय सहित महिला मंडल अध्यक्ष, युवा संयोजक और समाज बंधु मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES