Monday, January 20, 2025
Home समाज समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने के लिए अपनाने होंगे 'ज्योतिबा'...

समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने के लिए अपनाने होंगे ‘ज्योतिबा’ के आदर्श

केकड़ी (आदित्य न्यूज़ नेटवर्क) माली समाज के तत्वावधान में सोमवार को महात्मा ज्योतिबा फूले की जयंती विविध कार्यक्रमों के साथ मनाई गई। सुबह माली सैनी समाज के लोगों ने पुराना कोटा रोड स्थित बाइपास चौराहे पर ज्योतिबा फूले की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। शुरूआत में पूर्व पार्षद धनराज कच्छावा एवं सामाजिक कार्यकर्ता रामगोपाल करोड़ीवाल ने दीप प्रज्जवलन किया। क्षत्रिय फूल मालियान नवयुवक मण्डल संस्थान के अध्यक्ष हेमराज कच्छावा समेत अन्य वक्ताओं ने कहा कि महात्मा ज्योतिबा फूले ने समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने के लिए कार्य किया। उन्होंने बाल विवाह की रोकथाम करने एवं बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के जनजागरूकता अभियान चलाया। समाज की मजबूती के लिए प्रत्येक व्यक्ति को उनके बताए मार्ग पर चलना चाहिए। इस मौके पर छीतरमल भभीवाल, रोडू गुडगांवा, नन्दकिशोर करोड़ीवाल, सोजीराम झाड़ोलिया, सत्यनारायण करोड़ीवाल, सुरेश करोड़ीवाल, दीपू कच्छावा, बृजनारायण बीदा समेत समाज के अनेक लोग मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES