Monday, January 20, 2025
Home शिक्षा समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने के लिए आगे आएं स्वयंसेवक

समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने के लिए आगे आएं स्वयंसेवक

केकड़ी। अजमेर रोड स्थित लॉर्ड तिरुपति महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तहत सात दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य मोनू शर्मा एवं योजना प्रभारी लालचंद साहू ने मां शारदा के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर की। प्राचार्य मोनू शर्मा ने शिविर के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना समाज सेवा करने का एक उचित माध्यम है। इसके जरिए समाज में व्याप्त बुरी कुरीतियों को दूर कर लोगों के अंदर आपसी भाईचारा एवं प्रेम पैदा किया जा सकता है। व्याख्याता प्रहलाद कुमावत ने कहा कि ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में शिविर में भाग लेने वाले स्वयंसेवकों को अपने समाज में व्याप्त कुरीतियों को खत्म करने तथा खेल एवं शिक्षा तथा समाज उत्थान कार्य के लिए लोगों को जागरूक करना चाहिए तब जाकर यह शिविर सफल होंगे। कार्यक्रम अधिकारी लाल चंद साहू ने स्वयंसेवकों को शिविर की रूपरेखा के बारे में अवगत कराया। इस दौरान महाविद्यालय द्वारा गोद लिए गए राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रामनगर केकड़ी ग्रामीण में साफ-सफाई एवं पौधरोपण किया गया। शिविर में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रामनगर केकड़ी ग्रामीण के प्रधानाध्यापक भागीरथ बगालिया ने स्वयंसेवकों का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया। इस मौके पर महाविद्यालय के प्रहलाद कुमावत, शंकर लाल मेघवंशी, अनिल कुमार वर्मा, केदार जाट, सुरेश कुमार कुमावत, अपर्णा सैनी, सोनू चौधरी, मुख्तार मोहम्मद, मनराज गुर्जर सहित अन्य ने सहयोग किया।

RELATED ARTICLES