Sunday, March 16, 2025
Homeसामाजिकसर्दी से बचाव के लिए विकलांग संघ ने की पहल

सर्दी से बचाव के लिए विकलांग संघ ने की पहल

केकड़ी। राजस्थान विकलांग संघ की ओर से शुक्रवार को ग्रामीण इलाकों में नि:शक्तजन एवं जरुरतमंदों लोगों को कम्बल वितरित किए गए। प्रदेश अध्यक्ष महावीर प्रसाद रेगर ने बताया कि संघ के सदस्यों ने देवलिया, मेवदाकलां, मानखण्ड, सूरीमाता, कुमावतों का नयागांव, रूपनिवासी, छाबड़िया, चेच्या का खेड़ा आदि गांवों का दौरा किया तथा नि:शक्तजनों से मिलकर उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी एकत्रित की। संघ की ओर से देवलिया में नि:शक्तजन एवं जरुरतमंद लोगों को ठंड से बचाव के लिए कम्बल दिए गए। इस दौरान संघ के उपाध्यक्ष महावीर साहू, सचिव राजाराम कुम्हार, द्वारका प्रसाद मेघवंशी, शहजाद खान, गोविंददास सिंधी, घीसालाल माली, कालूराम माली एवं घीसा लाल कुमावत सहित कई सदस्य मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES