केकड़ी। गुजरात कांग्रेस प्रभारी, राजस्थान सरकार के पूर्व चिकित्सा मंत्री एवं केकड़ी विधायक डॉ रघु शर्मा गुरुवार को केकड़ी विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे केकड़ी विधानसभा क्षेत्र में प्रशासन गांवों के संग एवं प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत आयोजित शिविरों सहित विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह शक्तावत ने बताया कि दौरे की शुरुआत सरवाड़ उपखंड के ग्राम अरवड़ से होगी। यहां प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत आयोजित शिविर में भाग लेने के बाद डॉ शर्मा केकड़ी के लिए रवाना होंगे। केकड़ी के राजकीय चिकित्सालय में सर्वसुविधा युक्त एंबुलेंस (सिलिकोसिस वैन) का उद्घाटन करने के बाद नगर पालिका में आयोजित प्रशासन शहरों के संग अभियान में भाग लेंगे। इसके बाद वे बघेरा में प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत आयोजित शिविर में भाग लेंगे।