Wednesday, January 22, 2025
Home सामाजिक सात दिवसीय शिविर की तैयारियां हुई तेज

सात दिवसीय शिविर की तैयारियां हुई तेज

केकड़ी। बढ़ते कदम गोशाला संस्थान के तत्वावधान में आगामी 25 से 31 दिसम्बर तक अजमेर रोड स्थित कटारिया ग्रीन्स में तप सेवा सुमिरन शिविर का आयोजन किया जाएगा। कवि बुद्धिप्रकाश दाधीच की प्रेरणा से आयोजित शिविर में मेरठ के डॉ. गोपाल शास्त्री का मार्गदर्शन प्राप्त होगा। शिविर की तैयारियों को लेकर बुधवार को अजमेर रोड स्थित पॉवरट्रेक कम्पनी पर बैठक आयोजित की गई तथा आपसी विचार—विमर्श के बाद समितियां गठित कर जिम्मेदारियों का वितरण किया गया। व्यवस्था प्रमुख आनन्दीराम सोमाणी के अनुसार राजेन्द्र न्याती को आवास व्यवस्था समिति का संयोजक, कैलाश चन्द जैन को भोजन निर्माण समिति का संयोजक, डॉ. राजकुमारी मीणा व गोपाल लाल वर्मा को चिकित्सा समिति, मधुलिका दाधीच को पंजीयन समिति का संयोजक, पंकज होतचन्दानी को भोजन वितरण समिति का संयोजक एवं मुकेश नुवाल को लेखा—जोखा समिति का संयोजक बनाया गया है। बैठक में अध्यक्ष अशोक पारीक, सचिव राजेन्द्र बियाणी, कोषाध्यक्ष राकेश तोषनीवाल, महेंद्र प्रधान, रामगोपाल सैनी, अमित गर्ग, रामनिवास छीपा, मनोज न्याति, रतिराम राव, राजेश शर्मा, अशोक मंगल आदि ने सुझाव दिए।

RELATED ARTICLES

छह दिन बंद रहेगी मण्डी, नहीं होगी कृषि उपज की नीलामी

केकड़ी, 18 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): दीपावली पर्व को...

किसान की खुशहाली में छिपी है देश की तरक्की

केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) भारतीय किसान संघ की तहसील...