Monday, January 20, 2025
Home सामाजिक सामाजिक कुरीतियों का त्याग करने से होगी समाज की तरक्की, शिक्षा को...

सामाजिक कुरीतियों का त्याग करने से होगी समाज की तरक्की, शिक्षा को बढ़ावा देना भी जरुरी

केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) वैष्णव समाज चमालिसा प्रथम इकाई के 36 गांवो की बैठक रविवार को केकड़ाधीश बालाजी मंदिर के प्रांगण में आयोजित की गई। बैठक में समाज की नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमे प्रहलाद वैष्णव रामपुरा को अध्यक्ष, चतुर्भुज वैष्णव व हीरादास बीजवाड़ को संरक्षक, बिरदीचन्द टीलावत, पोखरदास दतोब, प्रेम नारायण नायकी, चन्द्र प्रकाश जूनिया, कैलाश वैष्णव छाबड़िया, महावीर वैष्णव देवगांव व नारायण वैष्णव मेवदाकला को उपाध्यक्ष, राधाकिशन भादू का खेड़ा को सचिव, परमेश्वर टीलावत को सह सचिव, प्रकाश वैष्णव को कोषाध्यक्ष, बृजकिशोर तसवारिया को सह कोषाध्यक्ष, सतीश वैष्णव व गोपालदास बिचली हथाई को संगठन मंत्री एवं उमाशंकर वैष्णव चौसला को ​मीडिया प्रभारी बनाया गया। बैठक को संबोधित करते हुए नवनियुक्त अध्यक्ष प्रहलाद वैष्णव ने सामाजिक कुरीतियों का त्याग करने, समाज में ​शिक्षा का प्रसार करने एवं गंगा प्रसादी जैसे कार्यक्रम सीमित स्तर पर करने की बात कही। बैठक में 36 गांवों के लिए प्रतिनिधि नियुक्त किए गए। इसी के साथ चमालिसा प्रथम का एक कोष बनाने एवं इस कोष से समाज के आयोजनों में सहयोग करने का प्रस्ताव पारित किया गया। इस मौके पर केकड़ी शहर समेत विभिन्न् गांवों से आए समाजबंधु मौजूद रहे। संचालन सतीश वैष्णव ने किया।

RELATED ARTICLES