केकड़ी (आदित्य न्यूज़ नेटवर्क) डॉ. अम्बेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी जयपुर के तत्वावधान में राज्य स्तरीय अम्बेडकर जयन्ती समारोह का आयोजन जयपुर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के मुख्य आतिथ्य में किया गया। समारोह में मंत्री ममता भूपेश, टीकाराम जूली, भजनलाल जाटव, अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष खिलाड़ी लाल बैरवा, पूर्व मुख्य सचिव निरंजन आर्य, सोसायटी के अध्यक्ष भजनलाल रोलन एवं महासचिव अनिल कुमार गोठवाल ने अखिल भारतीय बैरवा महासभा के राष्ट्रीय मंत्री, अत्याचार निवारण समिति राजस्थान के संयोजक केकड़ी निवासी डॉ. श्याम लाल बैरवा को सामाजिक स्तर पर सराहनीय कार्य के लिए मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।