श्री दिगम्बर जैन महिला मण्डल की सदस्याओं ने की गोसेवा
केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): श्री दिगम्बर जैन महिला मण्डल की ओर से जयपुर रोड़ स्थित गोशाला में गोसेवा की गई। अध्यक्ष सीमा शाह ने बताया कि इस दौरान मण्डल की सदस्याओं ने गायों को हरा चारा व गुड़ खिलाया। कार्यक्रम मे किरण गंगवाल, नीता कटारिया, विमला बैद, शकुन्तला सोनी, सन्तोष पाण्ड्या, सुनीता पाटनी, सुमन सोगानी, चीना कासलीवाल, पन्नामणि गंगवाल, नीलिमा शाह, तारादेवी गंगवाल, चांदनी सोनी, कल्पना बज आदि ने सहयोग किया।