केकड़ी। बजरंग दल की ओर से शुक्रवार को तीन बत्ती चौराहा स्थित जय जवान जय किसान स्मारक पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान कस्बेवासियों ने तमिलनाडु के कुन्नूर में हुई हेलीकॉप्टर दुर्घटना में सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत कुल 13 भारतीयों के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए वीर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस मौके पर महावीर सिंह भाटी, चंद्रप्रकाश विजय, दशरथ साहू, पार्षद कैलाश चौधरी, सुरेश साहू, रामअवतार चौधरी, अजय शर्मा, मोनू वैष्णव, दिनेश वैष्णव, हेमराज सैनी, सुरेश सैनी, द्वारका साहू, कानाराम सैनी, कन्हैया लाल साहू, कमल सांखला, सेवानिवृत्त आर्मी जवान सूबेदार गंगा सिंह, देवराज सिंह, इंस्पेक्टर मुन्ना लाल, हवलदार अब्दुल सलीम, कृष्ण गोपाल सिंह, बद्रीलाल, रामस्वरूप जांगिड़, गोपाल लाल, महावीर प्रसाद सैनी समेत विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने भारत माता की जय के नारे लगाए।