केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) राजस्थान ब्राह्मण महासभा खण्ड केकड़ी की ओर से बुधवार को उपखण्ड अधिकारी विकास पंचोली को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम लिखा ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में दौसा जिले के लालसोट में महिला चिकित्सक द्वारा आत्महत्या के मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की गई। खण्ड अध्यक्ष नाथूलाल शर्मा ने बताया कि लालसोट के निजी चिकित्सालय में प्रसव के बाद प्रसूता की मौत पर असामाजिक तत्वों ने महिला चिकित्सक के खिलाफ उग्र प्रदर्शन किया तथा पुलिस प्रशासन को दबाव में लेकर हत्या के आरोप में मुकदमा दर्ज करवा दिया। हत्या का मुकदमा दर्ज होने के बाद महिला चिकित्सक अवसाद में आ गई और खुद की बेगुनाही साबित करने के लिए आत्महत्या जैसा कदम उठाने के लिए मजबूर हो गई। चिकित्सक को भगवान का रूप माना जाता है। कोई भी चिकित्सक यह नहीं चाहता है कि उसके अस्पताल में मरीज की मौत हो। उक्त प्रकरण में भी चिकित्सकों की टीम ने प्रसूता को बचाने का पूरा प्रयास किया, लेकिन चिकित्सकों के प्रयास नाकाफी साबित हुए और प्रसूता की मौत हो गई। यह सारा मामला परिजन के सामने हुआ, लेकिन प्रसूता की मौत के बाद असामाजिक तत्वों ने परिजनों को गुमराह करते हुए उग्र प्रदर्शन शुरु करवा दिया। उक्त प्रकरण में दोषियों को कड़ी सजा मिले तथा निर्दोष को न्याय मिले, इसके लिए सीबीआई जांच करवाई जाए। इस मौके पर महासभा से जुड़े कई जने मौजूद रहे।