केकड़ी, 17 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां बस स्टैण्ड पर एक दुकानदार ने सजगता दिखाते हुए चोरी के आरोपी को पकड़ लिया। सूचना पर केकड़ी शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी युवक को धर दबोचा। प्राप्त जानकारी के अनुसार सापण्दा रोड निवासी धनराज बस स्टैण्ड स्थित केबिन में सेल्फ डायनुमा का काम करता है। मंगलवार को दोपहर के समय उसकी गैर मौजूदगी में एक युवक वहां से अल्टीनेटर आदि उठा कर ले गया। जब धनराज वापस वहां पहुंचा तो केबिन से सामान गायब मिला। उसने पास की दुकान पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो एक युवक की करतूत उसमे साफ नजर आ गई। थोड़ी देर बाद शराब के नशे में धुत वही युवक वापस नजर आ गया। दुकानदार ने युवक को पकड़ कर चोरी के बारे में पूछा तो उसने टालमटोल की। सीसीटीवी फुटेज में चोरी की पुष्टि होने पर उचक्के ने बेहोशी का नाटक शुरु कर दिया। सूचना पर केकड़ी शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और शराबी युवक को एम्बुलेंस की सहायता से अस्पताल पहुंचा दिया। बताया जाता है कि आरोपी मानसिक रूप से विक्षिप्त है। फिलहाल इस संबंध में किसी तरह का मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है।