केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) केकड़ी शहर थाना पुलिस ने भवन निर्माण हादसे के मामले में मृत युवक के पिता की रिपोर्ट पर भवन मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु की है। कार्यकारी थानाधिकारी एसआई पारुल यादव ने बताया कि गत 4 फरवरी को अजमेर रोड पर तीन मंजिला भवन ढहने से उसके मलबे में दबकर खाईगढ़ पुरानी केकड़ी निवासी आमीन खिलजी की मौत हो गई थी। इस संबंध में मृतक आमीन खिलजी के पिता अब्दुल सलाम ने रिपोर्ट दी कि मेहरूकलां हाल केकड़ी निवासी मुन्नादीन मंसूरी की अजमेर रोड पर स्टील फेब्रिकेशन की दुकान है। आमीन खिलजी यहां बतौर कुशल श्रमिक कार्य करता था। मुन्नादीन द्वारा सुरक्षा मापदण्डों की अनदेखी करते हुए तीन मंजिला भवन का निर्माण करवाया जा रहा था। यहां कार्य करने वाले सभी लोग मुन्ना को सुरक्षा मापदण्डों की अनुपालना करने के लिए कहते थे। लेकिन मुन्ना उनकी बात को अनसुनी कर देता था। निर्माण कार्य में बरती जा रही लापरवाही के बारे में उनके पुत्र आमीन खिलजी ने भी कहा। लेकिन मुन्ना ने उसकी किसी बात पर ध्यान नहीं दिया। अच्छी क्वालिटी के मटेरियल से कार्य करवाने का दबाव डाला तो मुन्ना ने आमीन को कार्यमुक्त करने की धमकी दी। गत 4 फरवरी को तीसरी मंजिल पर आरसीसी की छत डालते समय पूरा निर्माण तेज धमाके के साथ ध्वस्त हो गया तथा पूरी बिल्डिंग जमींदोज हो गई। हादसे में आमीन की मौत होने के साथ ही 11 अन्य मजदूर व श्रमिक भी घायल हो गए। रिपोर्ट में मृतक के पिता ने आरोप लगाया कि उक्त हादसा भवन मालिक मुन्नादीन मंसूरी की लापरवाही के कारण हुआ है। पुलिस ने मुन्नादीन मंसूरी के खिलाफ भादसं की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
संबंधित समाचार के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करें।
तीन मंजिला निर्माणाधीन भवन ढहा, मलबे में कुछ लोगों के दबे होने की आशंका, पुलिस व प्रशासन पहुंचा मौके पर, राहत व बचाव कार्य किया शुरु https://adityanewsnetwork.com/तीन-मंजिला-निर्माणाधीन-भ/
पांच घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद निकला मलबे में दबे युवक का शव, दो जून की रोटी के लिए कर रहा था मेहनत—मजदूरी, हादसे ने छीन लिया परिवार का सुख—चैन https://adityanewsnetwork.com/पांच-घण्टे-की-कड़ी-मशक्कत/
सवा घण्टे तक लड़ी जिन्दगी की जंग, सकुशल बाहर निकला तो लोगों ने लगाए जयकारे… https://adityanewsnetwork.com/सवा-घण्टे-तक-लड़ी-जिन्दगी/