Sunday, March 16, 2025
Homeराजनीतिसुविधाओं में शीर्ष पर है केकड़ी का राजकीय जिला चिकित्सालय

सुविधाओं में शीर्ष पर है केकड़ी का राजकीय जिला चिकित्सालय

केकड़ी। गुजरात कांग्रेस प्रभारी, राज्य के पूर्व चिकित्सा मंत्री एवं विधायक डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि केकड़ी के राजकीय जिला चिकित्सालय को सुविधा सम्पन्न बनाने का सपना धीरेधीरे साकार रूप लेता जा रहा है। यहां हर वो सुविधा उपलब्ध कराई जा चुकी है। जो किसी भी जिला मुख्यालय पर स्थित चिकित्सालय में होती है। वे गुरुवार को राजकीय जिला चिकित्सालय में 58.75 लाख रुपए की लागत से तैयार सिलिकोसिस वैन 40.63 लाख रुपए की लागत से तैयार अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त जीवन रक्षक एम्बुलेंस को आमजन को समर्पित करते हुए बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासन में चिकित्सा सुविधाओं के आधारभूत ढांचे में परिवर्तन हुआ है। अब हर 5 किलोमीटर पर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध होने लगी है। केकड़ी के राजकीय जिला अस्पताल को 300 बैड का किया जा चुका है। जल्दी ही 100 बैड की क्षमता वाली मातृ शिशु इकाई का कार्य शुरु होने वाला है। इसी के साथ राजकीय जिला चिकित्सालय की क्षमता 400 बैड की हो जाएगी। इसके अलावा विधानसभा क्षेत्र में कई सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र शुरु किए गए है। इस मौके पर युवा कांग्रेस नेता सागर शर्मा, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह शक्तावत, पालिका अध्यक्ष कमलेश साहू, वरिष्ठ कांग्रेस नेता मोहम्मद सईद नकवी, पूर्व अध्यक्ष केसरलाल चौधरी, युवा नेता धनेश जैन, नगर अध्यक्ष निर्मल चौधरी समेत अनेक जने मौजूद रहे। शुरुआत में राजकीय जिला चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. गणपतराज पुरी ने शर्मा का स्वागत किया। विधिवत पूजा अर्चना के बाद शर्मा ने दोनों वाहनों का फीता काटकर लोकार्पण किया।

RELATED ARTICLES