Wednesday, January 22, 2025
Home धर्म एवं संस्कृति सौ गांवों में पहुंचा निधि समर्पण रामरथ, एकत्रित किए नौ लाख रुपए

सौ गांवों में पहुंचा निधि समर्पण रामरथ, एकत्रित किए नौ लाख रुपए

केकड़ी में ब्यावर रोड स्थित प्राचीन केकड़ाधीश बालाजी मंदिर में श्रृंगारित प्रतिमा।

केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) यहां ब्यावर रोड स्थित प्राचीन केकड़ाधीश बालाजी मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए इन दिनों सहयोग राशि एकत्रित करने का कार्य चल रहा है। मुख्य उपासक दिनेश वैष्णव ने बताया कि निधि समर्पण के लिए निकाला गया रामरथ अब तक 100 गांवों में पहुंच कर नौ लाख रुपए एकत्रित कर चुका है। योजना के तहत 151 गांव शेष रहे है। इन सभी गांवों का भ्रमण शारदीय नवरात्र तक पूरा हो जाएगा। उन्होंने बताया कि रामरथ यात्रा के दौरान भक्तजनों ने अपार स्नेह व सहयोग दिया है। इसके लिए मंदिर ट्रस्ट उनका ह्रदय से आभार व्यक्त करता है।

RELATED ARTICLES