Thursday, January 16, 2025
Home शिक्षा स्कॉलरशिप की अर्हता प्राप्त कर बच्चों ने किया माता—पिता का नाम रोशन,...

स्कॉलरशिप की अर्हता प्राप्त कर बच्चों ने किया माता—पिता का नाम रोशन, खुशी से सरोबार हुआ विद्यालय परिवार

केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) राज्य सरकार द्वारा आयोजित नेशनल मींस कम मेरिट स्कॉलरशिप  (MNNS Exam) परीक्षा 2021 में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय केकड़ी के 6 छात्र—छात्राओं का चयन हुआ है। प्रभारी बहादुर सिंह शक्तावत ने बताया कि इस परीक्षा में अजमेर जिले के 184 विद्यार्थियों का चयन हुआ है। इनमे कक्षा 9 में अध्ययनरत आसिफा बानो, जानकी धोबी, कोमल साहू, मितांश महावर, प्रेम प्रकाश सैनी व प्रिया साहू शामिल है। मीडिया प्रभारी पारस कुमार जैन ने बताया कि बच्चों की उपलब्धि पर प्रधानाचार्य मुकेश कुमार जैन ने चयनित विद्यार्थियों का तिलक व माल्यार्पण कर स्वागत किया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। शाला सचिव रामधन कुम्हार ने बताया कि यह परीक्षा कक्षा 8 उत्तीर्ण कर चुके विद्यार्थी ही दे सकते हैं। इस परीक्षा की मैरिट राज्य स्तर पर तैयार की जाती है। स्कॉलरशिप के लिए चयनित विद्यार्थियों को चार वर्ष तक 12 हजार रुपए प्रतिवर्ष अर्थात कुल 48 रुपए दिए जाते है। इस मौके पर हेमन्त भगत व राहुल शर्मा भी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES