Thursday, January 16, 2025
Home शिक्षा स्वयंसेवकों ने दिखाया श्रमदान में उत्साह

स्वयंसेवकों ने दिखाया श्रमदान में उत्साह

केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में बुधवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य मुकेश कुमार जैन ने योजना की उपादेयता पर प्रकाश डाला। प्रभारी पुरुषोत्तम सैनी सह प्रभारी कालूराम सामरिया ने बताया कि योजना के माध्यम से विद्यार्थियों में राष्ट्र निर्माण की भावना का संचार किया जाता है। इसी के साथ ही उन्हें स्वावलम्बी बनने के लिए प्रेरित किया जाता है।

केकड़ी में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत आयोजित शिविर में मौजूद विद्यार्थी।

उद्घाटन सत्र में दशरथ सिंह शक्तावत, विनोद कुमार जैन, बिहारीदान चारण, रितु पाराशर, फरीदा बानो आदि मौजूद रहे। श्रमदान के तहत विद्यार्थियों ने विवेकानन्द वाटिका, प्रार्थना सभा स्थल, स्टॉफ रूम, भूगोल प्रयोगशाला आदि की सफाई की तथा सौन्दर्यकरण का कार्य किया। मीडिया प्रभारी पारस कुमार जैन ने बताया कि स्वच्छता मिशन के तहत राजकुमार सुवालका, हेमन्त भगत, पारसमल जैन, संतोष रेगर, रमा दाधीच आदि ने सहयोग किया। संचालन बिहारीदान चारण ने किया।

RELATED ARTICLES