केकड़ी। परशुराम कर्मचारी संघ केकड़ी के तत्वावधान में रविवार को दण्ड का रास्ता स्थित सिखवाल छात्रावास में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। संघ के सचिव राजेश शर्मा ने बताया कि रक्तदान शिविर का उद्धघाटन उपखंड अधिकारी विकास पंचोली, दाधीच समाज के अध्यक्ष हरिप्रसाद शर्मा, सिखवाल समाज के अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद उपाध्याय, सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य रमेशचन्द पारीक, परशुराम कर्मचारी संघ के संरक्षक कैलाश गौड़ एवं रामलाल शर्मा ने भगवान परशुराम के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर किया। शिविर में रक्तदाताओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। इस दौरान राजकीय जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक की टीम ने रक्तदाताओं का रक्त एकत्रित किया।
शिविर में अध्यक्ष मुकेश कुमार शर्मा, कोषाध्यक्ष मुकेश शर्मा, उपाध्यक्ष योगेश आचार्य, राजेंद्र पाराशर, नरेश व्यास, विष्णु कुमार शर्मा, ऋषि कुमार शर्मा, अजय पारीक, प्रीति श्रृंगी, शिमला शर्मा, संजू शर्मा समेत संघ के अन्य कार्यकर्ताओं ने सहयोग किया। शिविर में राजकीय जिला चिकित्सालय के डॉ. अभिषेक पारीक, चिकित्साकर्मी दिनेश चोटिया, रमेश शर्मा, महावीर झांकल, प्रवीण नागोरिया, पदम जैन, शिवराज बैरवा, विनोद कुमार साहू, लियाकत अली, सरफराज अहमद आदि ने सेवाएं दी। शिविर के दौरान परशुराम महासभा के अध्यक्ष नाथूलाल शर्मा, संरक्षक कृष्णानन्द तिवारी, महेन्द्र पारीक, राजेन्द्र शर्मा आदि ने रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया।