केकड़ी (आदित्य न्यूज़ नेटवर्क) श्रीरामचरित मानस मण्डल के तत्वावधान में हनुमान जयंती पर 16 अप्रेल को गीता मार्ग स्थित गीता भवन में 351 आसन पर सुन्दरकाण्ड पाठ का आयोजन किया जाएगा। महामण्डलेश्वर आचार्य जगदीशपुरी के पावन सानिध्य में आयोजित कार्यक्रम में केकड़ी सहित अन्य जगहों से आने वाले श्रद्धालु भाग लेंगे। आयोजन में आचार्यश्री के सहयोगी महेन्द्र चैतन्य एवं नारायण चैतन्य का सानिध्य भी प्राप्त होगा। मण्डल संयोजक मुरारी ऐरन ने बताया कि सुन्दरकाण्ड पाठ की शुरूआत से पहले रामचरितमानस की विधिवतï पूजा अर्चना की जाएगी तथा पाठ के बाद सामुहिक आरती एवं प्रसाद वितरण होगा। आयोजन की तैयारियों को लेकर मंगलवार को लक्ष्मीनाथ मंदिर में बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुरारी ऐरन, रामकिशन माहेश्वरी, किशन गर्ग, पुरुषोत्तम काबरा, कौशल्या गर्ग, ज्ञान प्रकाश सोनी, मनोज बाहेती, अनूप पिलानिया, अशोक विजय आदि ने सुझाव दिए।