केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) गोरक्ष सेना अजमेर के जिला अध्यक्ष बाबूलाल योगी ने बघेरा निवासी हर्षित योगी को केकड़ी तहसील अध्यक्ष नियुक्त कर संगठन हित में कार्य करने के निर्देश दिए है। नियुक्ति के दौरान संगठन जिला मंत्री पुरुषोत्तम योगी, सुरेश योगी व ओमप्रकाश योगी, जिला संस्कृति मंत्री काशीनाथ आदि ने हर्षित योगी का माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस मौके पर गोपाल योगी, धनराज योगी, मोतीलाल , प्रहलाद योगी, दीपक योगी, रामधन योगी, महावीर योगी, रामनिवास योगी, कैलाश योगी, रामधन योगी, घीसालाल योगी आदि मौजूद रहे।