केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) श्री माहेश्वरी मंडल केकड़ी के कार्यकारिणी सदस्यों की बैठक ओमप्रकाश मून्दड़ा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। महेश वाटिका में आयोजित बैठक में सर्वप्रथम मंत्री टीकमचंद आगीवाल ने गत बैठक की रिपोर्ट पढ़कर सदन में उपस्थित सदस्यों से पुष्टि करवाई। आगामी 9 जून 2022 को महेश जयंती महोत्सव परम्परागत हर्षोल्लास के साथ मनाने का निर्णय किया गया। अध्यक्ष ओमप्रकाश मून्दड़ा ने बताया कि जयंती महोत्सव के सभी कार्यक्रम श्री माहेश्वरी मंडल केकड़ी एवम श्री माहेश्वरी प्रगति मंडल केकड़ी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होंगे। इस मौके पर विशाल शोभायात्रा समेत विविध आयोजन होंगे। इसी के साथ विविध खेलकूद प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएगी। समारोह में प्रतिभावान विद्यार्थियों एवं वरिष्ठजन का सम्मान किया जाएगा। बैठक में सम्पूर्ण कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार कर आयोजन की तैयारियां शुरु की गई। इस मौके पर संरक्षक रामअवतार डोडिया, ओम प्रकाश मालू, बिरदीचंद नुवाल, शिवप्रसाद तोषनीवाल, नोरतमल बियानी, परामर्शदाता छीतरमल न्याती, भागचंद मून्दड़ा, सह सचिव गुलाबचंद सोमानी, कोषाध्यक्ष रमेशचंद्र नुवाल, अजमेर जिला माहेश्वरी सभा के उपाध्यक्ष एस.एन. न्याती, सहयोगी सदस्य रामलक्ष्मण मूंदड़ा, ओमप्रकाश नुवाल, भगवान स्वरूप राठी, महेश चंद्र मूंदड़ा, राधेश्याम बागला, श्यामसुंदर मूंदड़ा, महेश कुमार बागला, महावीर प्रसाद मूंदड़ा सहित समाज के कई अन्य सदस्य उपस्थित रहे।