Wednesday, January 15, 2025
Home क्राइम न्यूज हाईवे पर गलत काम की सूचना पर पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई,...

हाईवे पर गलत काम की सूचना पर पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, एक युवक गिरफ्तार

केकड़ी (आदित्य न्यूज़ नेटवर्क) केकड़ी शहर थाना पुलिस ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध शराब का जखीरा बरामद किया है। थानाधिकारी सुधीर कुमार उपाध्याय ने बताया कि गश्त के दौरान जयपुर-भीलवाड़ा बाइपास पर बागबान होटल के समीप पुलिस को एक युवक की गतिविधियां संदिग्ध नजर आई। पकड़ कर तलाशी ली तो उसके पास विभिन्न ब्रांड के 314 पव्वे एवं बियर की 8 बोतल मिली। पुलिस ने कल्याण कॉलोनी निवासी महेंद्र मेवाड़ा को गिरफ्तार कर अवैध शराब के पव्वे एवं बीयर की बोतलें जब्त कर ली। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में एएसआई रामसिंह मीणा, कॉन्स्टेबल रामराज सामरिया, राकेश यादव एवं चालक हनुमान सिंह शामिल रहे। पुलिस आरोपी को बुधवार को न्यायालय में पेश करेगी।

RELATED ARTICLES