केकड़ी, 7 फरवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): माली समाज की आम बैठक में हेमराज कच्छावा को श्री क्षत्रिय फूल मालियान नवयुवक मंडल संस्थान का पुन: अध्यक्ष नियुक्त किया है। माली समाज संस्था भवन में आयोजित बैठक में हेमराज कच्छावा का पुन: अध्यक्ष बनने पर समाज के लोगों ने माल्यार्पण व साफा बंधवाकर स्वागत किया। बैठक को संबोधित करते हुए कच्छावा ने सभी को साथ लेकर समाज हित में कार्य करने की प्रतिबद्धता जताई। इस मौके पर गीलूराम करोड़ीवाल, रघुनाथ चौहान, रामगोपाल करोड़ीवाल, फूलचंद बागवाल, पप्पूलाल अजमेरा, लादूराम खारोलिया, सुखलाल भभीवाल सहित समाज के कई जने मौजूद रहे।
