Site icon Aditya News Network – Kekri News

जयकारों के साथ द्वारकाधीश के लिए रवाना हुए पदयात्री, लगभग 21 दिन में पूरी होगी यात्रा

केकड़ी: द्वारकाधीश के लिए रवाना होते पदयात्री।

केकड़ी, 21 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): द्वारकाधीश के जयकारों के साथ गुरुवार को चार पदयात्रियों का एक जत्था द्वारकाधीश गुजरात के लिए रवाना हुआ। रवानगी से पहले सभी पदयात्रियों ने यहां पुरानी केकड़ी स्थित चारभुजा मंदिर में पूजा-अर्चना की। पदयात्रा दल की रवानगी से पहले माली समाज की ओर से जुलूस निकाला गया। पदयात्रियों का यह दल लगभग 21 दिन में द्वारकाधीश पहुंचेगा। जहां विधिवत पूजा—अर्चना के बाद तुलसी का पौधा समर्पित किया जाएगा तथा धर्मध्वजा चढ़ाई जाएगी। यात्री दल में रतनलाल माली, जयसिंह माली, धर्मराज माली व हेमराज माली शामिल है। पदयात्रियों ने बताया कि सांपला के दामोदर दास की प्रेरणा से वे पैदलयात्रा के लिए रवाना हुए है।

Exit mobile version