Site icon Aditya News Network – Kekri News

नाबालिग से छेड़छाड़ के मामले में आरोपी गिरफ्तार, तीन माह से चल रहा था फरार

सावर पुलिस थाना (फाइल फोटो)

केकड़ी, 29 दिसम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): नाबालिग से छेड़खानी करने के मामले में पिछले तीन माह से फरार चल रहे आरोपी को सावर थाना पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। सावर थाना प्रभारी राजवीर सिंह ने बताया कि गत 21 सितंबर 2023 को पीड़िता के पिता ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि चण्डाली थाना सरवाड़ हाल द्वारकापुरी अपार्टमेंट प्रताप नगर जयपुर निवासी वित्तम शर्मा उर्फ सोनू शर्मा उसकी नाबालिग पुत्री के साथ छेड़खानी करता है। उसे बार-बार कॉल करता है तथा मैसेज भेजकर परेशान करता है। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद आरोपी भाग छूटा।

केकड़ी: सावर थाना पुलिस की गिरफ्त में छेड़छाड़ का आरोपी।

विशेष टीम का किया गठन प्रकरण में केकड़ी पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितेश आर्य व पुलिस उप अधीक्षक संजय सिंह चम्पावत के सुपरविजन में विशेष टीम का गठन कर आरोपी की तलाश शुरु की गई। पुलिस ने व्यापक खोज के बाद आरोपी को धर दबोचा। कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में थानाधिकारी राजवीर सिंह, कांस्टेबल राहुल, चेतन कुमार व तेजमल शामिल है। पुलिस के अनुसार आरोपी पिछले तीन माह से जयपुर में रहकर फरारी काट रहा था।

Exit mobile version