बैनर पोस्टर की आड़ में छिपा ऐतिहासिक घंटाघर, मूल स्वरूप पर मंडरा रहा खतरा

केकड़ी, 19 सितंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): कस्बे का ऐतिहासिक घण्टाघर इन दिनों अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है। जहां सारसंभाल के अभाव में घण्टाघर की स्थिति जीर्ण शीर्ण होती जा रही है। वहीं अवैध रूप से लगे बैनर पोस्टरों के कारण यह अपना मूल स्वरूप भी खोता जा रहा है। बैनर व पोस्टर की … Continue reading बैनर पोस्टर की आड़ में छिपा ऐतिहासिक घंटाघर, मूल स्वरूप पर मंडरा रहा खतरा