Site icon Aditya News Network – Kekri News

माली समाज ने मांगा 12 प्रतिशत आरक्षण, उपखण्ड अधिकारी को सौंपा मुख्यमंत्री के नाम लिखा ज्ञापन

केकड़ी: उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपते माली समाज के लोग।

केकड़ी, 01 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): क्षत्रिय फूल मालियान समाज ने 12 प्रतिशत आरक्षण की मांग करते हुए यहां प्रदर्शन किया तथा उपखंड अधिकारी विकास पंचोली को मुख्यमंत्री के नाम लिखा ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में लिखा कि माली सैनी, शाक्य, कुशवाह मौर्य समाज द्वारा 12% प्रतिशत आरक्षण की मांग को लेकर आन्दोलन किया जा रहा है। माली समाज अति पिछड़ा एवं मेहनतकश समाज है। उचित प्रतिनिधित्व नही मिल पाने के कारण आज भी समाज सर्वांगीण विकास से अछूता है।

तथ्यों का किया जाए परीक्षण उचित प्रतिनिधित्व नहीं मिलने के कारण समाज का आर्थिक, शैक्षणिक व सामाजिक स्तर पर विकास नहीं हो पाया है। वर्तमान परिस्थितियों तथा तथ्यों का परीक्षण कर सैनी, माली, शाक्य, कुशवाह, मौर्य समाज को 12 प्रतिशत आरक्षण का लाभ दिया जाए। जिससे समाज को अपने हक एवं अधिकारों के लिए संघर्षरत नही होना पड़े। साथ ही पुलिस द्वारा आन्दोलनकारियों पर दर्ज किए गए मुकदमे तुरंत वापिस लिए जाए। इस मौके पर समाज के कई लोग मौजूद रहे।

Exit mobile version