Wednesday, April 30, 2025
Homeक्राइम न्यूजसमाजकंटकों ने की विद्यालय में तोड़फोड़, कम्प्यूटर उपकरण किए नष्ट, पोषाहार का...

समाजकंटकों ने की विद्यालय में तोड़फोड़, कम्प्यूटर उपकरण किए नष्ट, पोषाहार का सामान चुराया

केकड़ी, 07 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी जिलान्तर्गत भिनाय थाना क्षेत्र के कनेईकला में बीती रात अज्ञात असामाजिक तत्वों ने विद्यालय के ताले तोड़कर अन्दर प्रवेश किया तथा वहां रखे सामानों में जमकर तोड़फोड़ की व खाद्य सामग्री चोरी कर ली। घटना पता चलते ही ग्रामीणों में रोष व्याप्त हो गया। विद्यालय प्रबंधन ने इस संबंध में भिनाय थाना पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि बीती रात अज्ञात समाजकंटकों ने ताले तोड़कर विद्यालय में प्रवेश किया तथा कम्प्यूटर, लैपटॉप, प्रिन्टर आदि को तोड़ दिया।

अलमारी में रखे दस्तावेज फाड़े बदमाशों ने अलमारी में रखे दस्तावेजों को भी फाड़ दिया। इसी के साथ उन्होंने पोषाहार में प्रयुक्त खाद्य सामग्री गेहूं, चावल, दूध पाउडर आदि चोरी कर लिए तथा गैस सिलेण्डर व चूल्हे में तोड़फोड़ की। ग्रामीणों की सूचना पर वरिष्ठ अध्यापक हेमराज खाती, कंवरीलाल सोनी, शारीरिक शिक्षक राजेश जेतवाल व रामधन कुम्हार आदि मौके पर पहुंचे और नुकसान का जायजा लिया।

RELATED ARTICLES