केकड़ी, 28 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राज्य सरकार के आदेशानुसार शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत बुधवार को नगर पालिका परिसर में फूड लाइसेंस रजिस्ट्रेशन शिविर का आयोजन किया गया। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के सीएमएचओ डॉ. अनुज कुमार पिंगोलिया ने बताया कि शिविर कुल 72 जनों को फूड लाइसेंस जारी किए गए। इस शिविर में किराना, मिठाई, होटल, डेयरी, रेस्टोरेंट, हलवाई, कैटरिंग व्यापारियों, फास्ट फूड, चाट, पकौड़ी, फल, सब्जी का ठेला, स्टॉल लगाने वाले विक्रेताओं के आवेदन प्राप्त कर लाइसेंस ऑनलाइन जारी किए गए। शिविर में 72 आवेदन प्राप्त हुए और सभी को फूड रजिस्ट्रेशन जारी कर दिया गया।
अनिवार्य है फूड लाइसेंस रजिस्ट्रेशन लेना इस दौरान व्यापारियों व आवेदकों को जागरूक करते हुए विभागीय अधिकारियों ने बताया कि एफएसएसएआई के नियमानुसार किसी भी प्रकार की खाद्य सामग्री बेचने, निर्माण, स्टोर एवं ट्रांसपोर्ट करने वाले सभी व्यापारियों के लिए फूड लाइसेंस रजिस्ट्रेशन लेना अनिवार्य है। बिना फूड लाइसेंस के कारोबार करने पर सजा एवं जुर्माने का प्रावधान है। शिविर में व्यापारियों को फूड सेफ्टी संबंधी नियमों की जानकारियां भी दी गई। शिविर में खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुशील चोटवानी, केसरीनंदन शर्मा एवं मुकेश वैष्णव आदि ने सहयोग किया।
72 व्यापारियों को जारी किए हाथों हाथ लाइसेंस, फूड सेफ्टी संबंधी नियमों की दी जानकारी
