Thursday, March 13, 2025
Homeक्राइम न्यूजचोरी का माल खरीदने के मामले में एक युवक गिरफ्तार, न्यायालय ने...

चोरी का माल खरीदने के मामले में एक युवक गिरफ्तार, न्यायालय ने भेजा जेल

केकड़ी, 07 फरवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): सिटी थाना पुलिस ने चोरी का माल खरीदने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। कार्यवाहक थाना प्रभारी एएसआई राकेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने ढाई माह पहले जुवाड़िया मोहल्ले में वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय अखिलेश शाह के सूने मकान का ताला तोड़कर चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए कृष्णा नगर अजमेर रोड निवासी दीपक सिंधी उर्फ दीपू एवं भट्टा कॉलोनी निवासी शाहरूख उर्फ पव्वा को गिरफ्तार किया था।

केकड़ी: सिटी थाना पुलिस की गिरफ्त में चोरी का माल खरीदने का आरोपी साहिल।

चोरी का माल खरीदने की बात कबूली पूछताछ में दोनों आरोपियों ने चोरी का माल देवगांव निवासी साहिल को बेचने की बात कही। पुलिस ने साहिल को डिटेन कर पूछताछ की तो उसने माल खरीदने की बात स्वीकार कर ली। पुलिस ने साहिल को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में अजमेर सेन्ट्रल जेल भेज दिया गया। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में एएसआई घीसालाल, कांस्टेबल कालूराम, पंकज व नीरज सिंह शामिल है।

क्या है मामला गत 22 नवम्बर 2024 को जुवाड़िया मोहल्ला निवासी अजय शाह पुत्र प्रेमचन्द शाह ने रिपोर्ट दी कि वह 25 अक्टूबर को घर पर ताला लगाकर मुम्बई चला गया। 20 नवम्बर 2024 को मुख्यद्वार का ताला तोड़कर घर के अंदर घुसे चोरों ने खिड़की का कांच व कमरे में रखी अलमारी का ताला तोड़कर अलमारी में रखे 40 हजार रुपए नकद, चांदी के बर्तन एवं सोने चांदी के जेवर चोरी कर लिए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु की तथा जांच के बाद गत 3 फरवरी को दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

संबंधित समाचार पढ़िए…

RELATED ARTICLES