संकल्प से सिद्धि: विधायक शत्रुघ्न गौतम की दृढ़ इच्छाशक्ति से केकड़ी को मिली ऐतिहासिक सौगात, नसीराबाद—सरवाड़—केकड़ी—देवली फोरलेन के लिए मंजूर हुए 650 करोड़ रुपए

केकड़ी, 16 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): संकल्प सत्य हो तो सिद्धि जरूर होती है। यह कहावत आज एकबार फिर से चरितार्थ हो गई। केकड़ी विधायक शत्रुघ्न गौतम ने चुनाव जीतते ही संकल्प किया था कि जब तक नसीराबाद—देवली मार्ग को फोरलेन बनाने की घोषणा नहीं हो जाती, वे पैरों में चप्पल जूते नहीं पहनेंगे। संकल्प … Continue reading संकल्प से सिद्धि: विधायक शत्रुघ्न गौतम की दृढ़ इच्छाशक्ति से केकड़ी को मिली ऐतिहासिक सौगात, नसीराबाद—सरवाड़—केकड़ी—देवली फोरलेन के लिए मंजूर हुए 650 करोड़ रुपए