Wednesday, April 30, 2025
Homeविविधयुवा बेरोजगारों के लिए बड़ी खुशखबरी, 20 दिसम्बर को आयोजित होगा रोजगार...

युवा बेरोजगारों के लिए बड़ी खुशखबरी, 20 दिसम्बर को आयोजित होगा रोजगार सहायता शिविर, बड़ी कंपनियां करेगी सीधी भर्ती

केकड़ी, 17 दिसम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी में कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता विभाग एवं राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान केकड़ी के संयुक्त तत्वावधान में 20 दिसंबर को प्रातः 10 से 4 बजे तक नगर परिषद परिसर में एक दिवसीय रोजगार सहायता शिविर आयोजित किया जाएगा। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान केकड़ी के सहायक निदेशक जगदीश सिंह सिसोदिया ने बताया कि शिविर में निजी क्षेत्र की ऑटोमोबाइल, हॉस्पिटल, बैंकिंग, फाइनेंस, सिक्योरिटी, होटल प्लेसमेंट एजेंसी सहित अन्य प्रतिष्ठित कंपनियों के प्रतिनिधियों द्वारा साक्षात्कार आदि लेकर युवाओं का प्रारंभिक चयन किया जाएगा। साथ ही विशेषज्ञों द्वारा व्यावसायिक मार्गदर्शन भी प्रदान किया जाएगा।

क्यूआर कोड से हो सकेगा रजिस्ट्रेशन बेरोजगार युवाओ के लिए रजिस्ट्रेशन की सुविधा क्यूआर कोड के जरिए की गई है। रजिस्ट्रेशन का क्यूआर कोड विभिन्न आईटीआई केन्द्रो, राजकीय एवं निजी महाविद्यालयों एवं विद्यालयों मे लगाया गया है। इसमे टर्नर, फिटर, मशीनिष्ठ, विद्युतकार, नर्स एएनएम, जीएनएम, हाउसकीपिंग, कम्पयूटर ऑपरेटर इत्यादि विभिन्न पदो पर भर्ती की जाएगी। इन पदों के लिए आठवीं, दसवीं, बारहवीं, स्नातक, कम्प्यूटर जानकार, आईटीआई, डिप्लोमा, बीटेक आदि योग्यताधारी अभ्यर्थियों का प्राथमिकता के आधार पर चयन किया जाएगा। इच्छुक अभ्यार्थी 20 दिसम्बर को शिविर स्थल पर उपस्थित होकर भर्ती प्रकिया में शामिल हो सकते है।

RELATED ARTICLES