केकड़ी, 29 नवंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी जिले के सावर थाना इलाके में गुरुवार देर रात ट्रक और कार में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे में कार सवार तीन युवक घायल हो गए। जिनमें से दो को हालत गंभीर होने पर रैफर कर दिया गया। सूचना पर सावर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली।
क्या है मामला प्राप्त जानकारी के अनुसार लक्ष्मीपुरा निवासी मुकेश पुत्र रामकिशन गुर्जर व बनवारी पुत्र घनश्याम गुर्जर एवं फागी निवासी घनश्याम पुत्र श्योजीराम कार में सवार होकर सावर से देवली जा रहे थे। इस दौरान अजमेर-कोटा राजमार्ग पर रायनगर चौराहा के पास ट्रक और कार में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में कार सवार तीनों जने घायल हो गए।
घायलों को एंबुलेंस से पहुंचाया अस्पताल दुर्घटना की सूचना मिलने पर एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को सावर के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर घायल घनश्याम व मुकेश को जयपुर रेफर कर दिया गया। सूचना मिलने पर सावर पुलिस भी अस्पताल पहुंची और हादसे के संबंध में जानकारी ली।