पुलिस अभिरक्षा से युवक फरार, कांस्टेबल को धक्का देकर भागा बदमाश, लूटपाट की कोशिश एवं चाकूबाजी के मामले में वांछित है युवक

केकड़ी, 20 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी जिलान्तर्गत सरवाड़ थाने से वांछित आरोपी कांस्टेबल को धक्का देकर थाने से फरार हो गया। आरोपी के पुलिस ​अभिरक्षा से भागने का पता चलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। बताया जाता है कि उक्त बदमाश की जयपुर पुलिस तलाश कर रही थी। जयपुर पुलिस की सूचना … Continue reading पुलिस अभिरक्षा से युवक फरार, कांस्टेबल को धक्का देकर भागा बदमाश, लूटपाट की कोशिश एवं चाकूबाजी के मामले में वांछित है युवक