केकड़ी। ताईक्वांडो एसोसिएशन की ओर से 16 वीं राज्य स्तरीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता 26 दिसम्बर को अजमेर के धौलाभाटा स्थित मीनाक्षी वाटिका में सम्पन्न हुई। प्रतियोगिता में केकड़ी के अक्षत पारीक पुत्र मुकेश पारीक ने स्वर्ण पदक जीता है। अक्षत का ताईक्वांडो के लिए राष्ट्रीय स्तर पर चयन भी हुआ है। प्रतियोगिता में प्रदेश के अजमेर, उदयपुर, बूंदी, नागौर, किशनगढ़, भरतपुर, भीलवाड़ा, जैसलमेर व बीकानेर के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता के समापन समारोह में डॉ. राजकुमार जयपाल, विनीता अग्रवाल, सूरज सिंह तंवर, मीनाक्षी तंवर और राजेन्द्र सिंह राठौड़ में बतौर अतिथि मौजूद रहे। प्रतियोगिता में विजेता सभी खिलाड़ियों का राष्ट्रीय स्तर पर चयन हुआ है। एसोसिएशन के महासचिव मनोज अग्रवाल ने बताया कि प्रतियोगिता में 60 खिलाड़ियों ने स्वर्ण पदक, 30 ने रजत पदक और 45 खिलाड़ियों ने कांस्य पदक जीते हैं। इसमें अजमेर के 40 खिलाड़ियों ने स्वर्ण पदक, 18 ने रजत पदक और 10 खिलाड़ियों ने कांस्य पदक जीतकर अजमेर जिले का मान बढ़ाया है।