केकड़ी। आर्य समाज केकडी द्वारा रविवार को अग्निहोत्र यज्ञ का आयोजन किया गया। इस दौरान वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हवन यज्ञ में आहूतियां देकर हैलीकॉप्टर हादसे में शहीद हुए देश के प्रथम सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत एवं 11 अन्य सेना अधिकारियों को सामूहिक श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम में आर्य समाज के प्रधान रतन पंवार, मंत्री अशोक आर्य, गणेशसिंह भाटी, यज्ञमुनि, शंभू सिंह चौहान, बजरंग सिकलीगर, कैलाश चंद महावर समेत कई अन्य आर्यजन मौजूद रहे।