केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) अघोषित आय के मामले में आयकर विभाग की टीम ने गुरुवार को केकड़ी में प्रमुख मार्बल व्यवसायी के यहां कार्रवाई शुरु की है। विभिन्न स्थानों से आए टीम के सदस्य व्यवसायी के अजमेर रोड स्थित आवास, होटल, कार्यालय आदि में कागजातों की जांच पड़ताल कर रहे है। प्राप्त जानकारी के अनुसार फिलहाल कार्रवाई जारी है। जो देर शाम अथवा शुक्रवार तक जारी रह सकती है। व्यवसायी के यहां कितनी अघोषित संपत्ति का पता चला है। इसके बारे में पूरी जानकारी कार्रवाई समाप्त होने के बाद ही पता चल सकेगा।