केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) एमएलडी उच्च माध्यमिक अकादमी केकड़ी में शनिवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में एसीबीईओ राधेश्याम कुमावत मुख्य अतिथि एवं सुभाषचन्द्र भाल, बृजराज शर्मा, डॉ. अविनाश दुबे व अनिरुद्ध दुबे विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। अध्यक्षता संस्थान निदेशक चन्द्रप्रकाश दुबे ने की। शुरुआत में अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन किया। प्रधानाचार्य ब्रह्मानन्द ने अतिथियों का माल्यार्पण व साफा बंधवा कर स्वागत किया। वक्ताओं ने राष्ट्र के प्रति समर्पण भाव रखने, आत्मनिर्भर बनने एवं अच्छे व्यक्तित्व का निर्माण करने के लिए प्रेरित किया। परीक्षा परिणाम में 96 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को संस्थान की ओर से 25 हजार रुपए का पारितोषिक देने की घोषणा की गई। इस दौरान खुशबू मीणा व रूकसार बानो ने पेरोडी नृत्य, बरखा सोलंकी ने राजस्थानी गीत बन्नी म्हारो चांद से मुखड़ो… पर नृत्य, कोमल नायक ने पेरोडी गीत पर नृत्य, तोशिबा मंसूरी व नीलम कासोटिया ने सामूहिक नृत्य एवं दिलखुश चौधरी, आदित्य कुमावत व मनीष सैनी ने सुण तेजाजी रे… गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया। कक्षा 11 के छात्र-छात्राओं ने कक्षा 12 के छात्र—छात्राओं को मौली व तिलक लगाकर विदाई दी। संस्थान की ओर से कक्षा 12 के विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। प्रधानाचार्य ब्रहमान्नद शर्मा ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में मनोज कुमार वर्मा, राजेन्द्र जांगिड़, बद्री लोधा, राजेश सोनी, बृजेश राठी, सचिन, अमर सिंह, मनीष चतुर्वेदी, मनीष खारोल, किशन शर्मा, भावना दवे आदि ने सहयोग किया। संचालन इतिश्री दाधीच व अभिषेक ने किया।