Site icon Aditya News Network – Kekri News

अज्ञात समाजकंटक ने तोड़ी तालाब की चादर, ग्रामीणों ने जताया रोष

केकड़ी: तालाब की चादर तोड़ने की जानकारी मिलने पर मौका निरीक्षण करते प्रधान होनहार सिंह राठौड़ एवं अजमेर सीसीबी के अध्यक्ष मदन गोपाल चौधरी।

केकड़ी: अज्ञात समाजकंटक द्वारा तोड़ी गई तालाब की चादर।

केकड़ी, 27 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): समीपवर्ती जाल का खेड़ा में अज्ञात समाजकंटकों द्वारा तालाब की चादर तोड़ने पर ग्रामीणों ने आक्रोश व्यक्त किया है। सूचना पर केकड़ी प्रधान होनहार सिंह राठौड़ एवं अजमेर सीसीबी अध्यक्ष मदन गोपाल चौधरी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से वस्तुस्थिति की जानकारी ली। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत नायकी के राजस्व गांव जाल का खेड़ा के झोपड़ों में बुढ़िया तालाब के नाम से एक तालाब स्थित है। इस तालाब से सैकड़ों किसान सिंचाई करते हैं। बीती रात कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने इसकी चादर को तोड़ दिया।

चादर टूटने से तालाब का पानी व्यर्थ बह रहा है। ग्रामीणों की शिकायत पर प्रधान होनहार सिंह राठौड़ एवं अजमेर सीसीबी अध्यक्ष मदन गोपाल चौधरी ग्राम पंचायत के कर्मचारियों को लेकर मौके पर पहुंचे तथा वस्तुस्थिति का जायजा लिया। इस संबंध में उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया है। इसी के साथ पुलिस को असामाजिक तत्वों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने तथा दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गई है। मौका निरीक्षण के बाद तालाब की चादर पर मिट्टी के कट्टे भरवा कर रखवाए गए है।

Exit mobile version