Site icon Aditya News Network – Kekri News

अटैक ऑन पुलिस: आरोपी पिता—पुत्र गिरफ्तार, लोडर व बाइक समेत हमले में प्रयुक्त पाइप किया जब्त

सावर थाना पुलिस की गिरफ्त में पुलिस पर हमले के आरोपी पिता—पुत्र।

केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) पुलिसकर्मियों पर हमले के मामले में सावर थाना पुलिस ने आरोपी पिता—पुत्र को गिरफ्तार किया है। पुलिस उप अधीक्षक खींवसिंह राठौड़ ने बताया कि वांछित चल रहे आरोपियों की धरपकड़ के लिए गत 8 अप्रेल 2022 की शाम को ग्राम रामथला गए सावर थाना प्रभारी पर बेखौफ अपराधियों ने हमला कर दिया था। हमले में सावर थाना प्रभारी आशुतोष पांडेय, कांस्टेबल मुकेश कुमार एवं कांस्टेबल मनोज कुमार घायल हो गए थे। आरोपियों ने पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट के दौरान उनकी वर्दी भी फाड़ दी तथा पुलिस द्वारा प्रयुक्त निजी वाहन में भी तोड़फोड़ की। पुलिस ने इस संबंध में नौ नामजद सहित 2—3 अन्य आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। अनुसंधान के दौरान पुलिस ने हमले के आरोपी रामथला निवासी हीरालाल गुर्जर व उसके पुत्र मनोज गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर लोडर, बाइक व हमले में प्रयुक्त पाइप आदि भी जब्त किए है। सावर थाना प्रभारी आशुतोष पाण्डेय ने बताया कि प्रकरण में अब तक छह युवक एवं एक महिला की गिरफ्तारी हो चुकी है तथा दो किशोर को निरूद्ध किया जा चुका है।

Exit mobile version