केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) अजमेर ग्रामीण के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार तेवतिया शनिवार को केकड़ी पहुंचे। उन्होंने यहां केकड़ी शहर थाना पुलिस का वार्षिक निरीक्षण किया तथा पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा—निर्देश दिए। तेवतिया ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय की ओर से प्रतिवर्ष प्रत्येक थाने का वार्षिक निरीक्षण किया जाता है। इसी कड़ी में अजमेर पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा के निर्देश पर उन्होंने शनिवार को केकड़ी शहर थाना पुलिस का वार्षिक निरीक्षण किया तथा वर्ष 2021 में की गई पुलिस कार्रवाई की विवेचना की। उन्होंने पुलिस उप अधीक्षक खींवसिंह राठौड़ व थानाधिकारी सुधीर कुमार उपाध्याय से पेंडिंग मुकदमों की स्थिति के बारे में जानकारी ली तथा अन्य पुलिस अधिकारियों व पुलिसकर्मियों से बातचीत कर आवश्यक दिशा—निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने हवालात, कार्यालय, मैस, पुलिस आवास सहित पूरे थाना परिसर का भी बारीकी से अवलोकन किया।