Site icon Aditya News Network – Kekri News

अधिवक्ता व उसके परिवार को सुरक्षा मुहैया कराने की मांग, बार एसोसिएशन ने सौंपा ज्ञापन

केकड़ी: पुलिस उप अधीक्षक खींवसिंह राठौड़ के रीडर को ज्ञापन सौंपते बार एसोसिएशन के सदस्य।

केकड़ी, 21 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): भिनाय पुलिस थाने के बान्दनवाडा ग्राम में गत दिनों हुई मारपीट के मामले में शुक्रवार को बार एसोसिएशन केकडी के सदस्यो ने पुलिस उप अधीक्षक खींवसिंह राठौड़ के रीडर को ज्ञापन सौंप कर अधिवक्ता को जान माल की सुरक्षा दिलवाने व मामले की निष्पक्ष जांच करवाने की मांग की है। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह राठौड ने बताया कि अधिवक्ता महावीर गुर्जर गत 16 अक्टूबर को बिजयनगर से कार में बान्दनवाडा आ रहे थे। खेडी टोल क्रॉस करने बाद कार में आए बान्दनवाडा निवासी प्रभुलाल ने महावीर गुर्जर के साथ मारपीट की।

गलत तथ्यों के आधार पर पेश किया परिवाद घटना के बाद आरोपी ने अन्य के साथ मिलकर महावीर गुर्जर के खिलाफ न्यायालय में परिवाद पेश कर दिया। घटना को झूठे तथ्यों के आधार पर दुष्प्रचारित किया गया तथा अब अधिवक्ता महावीर गुर्जर को जान से मारने की धमकी दी जा रही है। बार एसोसिएशन ने मांग की कि मामले की निष्पक्ष जांच की जाए तथा अधिवक्ता एवं उनके परिवार को सुरक्षा मुहैया कराई जाए। इस मौके पर अनेक वकील मौजूद रहे।

Exit mobile version