Monday, January 20, 2025
Home क्राइम न्यूज अनियंत्रित कार की चपेट में आने से स्कूटी व बाइक हुई क्षतिग्रस्त,...

अनियंत्रित कार की चपेट में आने से स्कूटी व बाइक हुई क्षतिग्रस्त, बाल—बाल बचे राहगीर

केकड़ी (आदित्य न्यूज़ नेटवर्क) यहां जयपुर रोड चुंगी चौकी के पास अनियंत्रित कार की चपेट में आने से मिस्त्री की दुकान के बाहर सड़क किनारे खड़ी बाइक व स्कूटी ​क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत यह रही कि वहां से गुजर रहे राहगीर कार की चपेट में नहीं आए वरना बड़ा हादसा हो सकता था। सूचना मिलने पर केकड़ी शहर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटना का जायजा लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सापण्दा रोड चौराहे की तरफ से आ रहा कार चालक जयपुर रोड पर पुरानी चुंगी चौकी के समीप भीड़भाड़ की वजह से कार से नियंत्रण खो बैठा और सड़क पर संचालित हो रहे सर्विस सेन्टर के बाहर रखी बाइक व स्कूटी को अपनी चपेट में ले लिया। कार की टक्कर के बाद स्कूटी व बाइक नाले में लटक गई।

जूनियां गेट चुंगी चौकी के पास हुई घटना के बाद मौके पर जमा तमाशबीनों की भीड़।

जाम में फंस गए वाहन घटना के चलते स्कूटी व बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, वहीं कार का अगला हिस्सा भी डेमेज हो गया। वहां मौजूद लोगों ने बमुश्किल क्षतिग्रस्त वाहनों को बाहर निकाला। घटना के दौरान जयुपर मार्ग पर जाम लग गया तथा चौराहे के दोनों तरफ वाहनों की लम्बी कतार लग गई। सूचना पर कार चालक के परिजन मौके पर पहुंचे और क्षतिग्रस्त वाहनों के नुकसान की भरपाई की। घटना की सूचना मिलने पर केकड़ी शहर थाना पुलिस के जवान भी मौके पर पहुंच गए और यातायात व्यवस्था को सुचारु करवाया। घटना के दौरान मौके पर तमाशीबीनों की भारी भीड़ जमा हो गई। घटना के संबंध में केकड़ी शहर थाना पुलिस में किसी तरह की रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है।

RELATED ARTICLES