Wednesday, February 12, 2025
Home विविध अब 300 बैड का हुआ केकड़ी का जिला अस्पताल

अब 300 बैड का हुआ केकड़ी का जिला अस्पताल

चिकित्सा मंत्री रहे डॉ. रघु शर्मा ने 25 अक्टूबर को की थी घोषणा, अतिरिक्त 50 बैड के अनुपात में बढ़ेगा स्टॉफ, सुविधाओं में होगा विस्तार

केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने मुख्यमंत्री के बजट घोषणा की क्रियान्विती में केकड़ी के राजकीय जिला चिकित्सालय में 50 अतिरिक्त बैड की स्वीकृति जारी की है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री रहे डॉ. रघु शर्मा ने गत 50 अक्टूबर को केकड़ी में आयोजित शिलान्यास एवं लोकार्पण समारोह के दौरान राजकीय जिला चिकित्सालय को 300 बैड का करने की घोषणा की थी। डॉ. शर्मा की अनुशंषा पर विभाग के शासन उप सचिव संजय कुमार ने शैय्याओं में बढ़ोतरी के अनुसार नवीन पदों का निर्धारण करने एवं अतिरिक्त पदों का सृजन करने की स्वीकृति जारी की है। शैय्याओं में वृद्धि के साथ ही केकड़ी जिला चिकित्सालय की क्षमता 300 बैड की हो गई है।

बैड क्षमता के अनुसार यहां कुल 246 चिकित्सकों एवं चिकित्साकर्मियों की नियुक्ति हो सकेगी। नवीन आदेशों के अनुसार केकड़ी के राजकीय जिला चिकित्सालय में 10 वरिष्ठ विशेषज्ञ, 10 कनिष्ठ विशेषज्ञ, 4 वरिष्ठ चिकित्साधिकारी, 30 चिकित्साधिकारी, 1 चिकित्साधिकारी डेन्टल एवं 1 उप नियंत्रक के पद के लिए स्वीकृति जारी की गई है। इनके अलावा चिकित्साकर्मियों एवं दूसरे स्टॉफ के पदों में भी बढ़ोतरी की गई है। जिसमे नर्सिंग अधीक्षक द्वितीय के 2, नर्स श्रेणी प्रथम के 20, नर्स श्रेणी द्वितीय के 82, फार्मासिस्ट के 2, सहायक रेडियोग्राफर संवर्ग के 6, लैब टेक्नीशियन संवर्ग के 8, डेंटल टेक्नीशियन का 1, फिजियोथेरेपिस्ट का 1, सहायक लेखाधिकारी द्वितीय का 1, कनिष्ठ लेखाकार के 3, सहायक प्रशासनिक अधिकारी का 1, वरिष्ठ सहायक के 2, कनिष्ठ सहायक के 4, नेत्र सहायक के 2, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता का 1, मशीन विद मैन का 1, वार्ड ब्वॉय के 30 एवं सफाई कर्मचारी के 15 पद की स्वीकृति शामिल है।

डॉ. रघु शर्मा, केकड़ी विधायक एवं पूर्व चिकित्सा मंत्री, राजस्थान सरकार

लोगों ने किया खुशी का इजहार-

केकड़ी के राजकीय जिला चिकित्सालय में अतिरिक्त बैड स्वीकृत करने पर क्षेत्र के लोगों ने खुशी का इजहार किया है। लोगों को कहना था कि जिला मुख्यालय से केकड़ी की दूरी को देखते हुए यह जरुरी था। केकड़ी विधायक एवं राजस्थान सरकार में चिकित्सा मंत्री रहे डॉ. रघु शर्मा के प्रयासों से यह सब संभव हो पाया है। बैड बढऩे के साथ ही यहां उच्चस्तरीय चिकित्सा सुविधाओं का सपना भी साकार हो सकेगा।

 

RELATED ARTICLES