केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) खान विभाग की टीम ने अवैध खनन के मामले में एक जेसीबी मशीन जब्त की है, जिसे जुर्माना जमा कराने के बाद छोड़ दिया गया। खान विभाग के एएमई मनोज तंवर ने बताया कि चेकिंग के दौरान टीम को बाजटा में एक जेसीबी मशीन मुर्रम का खनन करती हुई मिली। टीम सदस्यों ने आवश्यक दस्तावेज आदि के बारे में कहा तो जेसीबी चालक उपलब्ध नहीं करा सका। विभाग ने जेसीबी मशीन जब्त कर एक लाख 38 हजार 440 रुपए का जुर्माना लगा दिया। जेसीबी मालिक बाजटा निवासी रघुवीर लौहार द्वारा जुर्माना राशि जमा कराने के बाद जेसीबी को छोड़ दिया गया।