Wednesday, January 22, 2025
Home क्राइम न्यूज अवैध खनन के मामले में खान विभाग ने जब्त की जेसीबी मशीन,...

अवैध खनन के मामले में खान विभाग ने जब्त की जेसीबी मशीन, जुर्माना लगाने के बाद छोड़ा

केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) खान विभाग की टीम ने अवैध खनन के मामले में एक जेसीबी मशीन जब्त की है, जिसे जुर्माना जमा कराने के बाद छोड़ दिया गया। खान विभाग के एएमई मनोज तंवर ने बताया कि चेकिंग के दौरान टीम को बाजटा में एक जेसीबी मशीन मुर्रम का खनन करती हुई मिली। टीम सदस्यों ने आवश्यक दस्तावेज आदि के बारे में कहा तो जेसीबी चालक उपलब्ध नहीं करा सका। विभाग ने जेसीबी मशीन जब्त कर एक लाख 38 हजार 440 रुपए का जुर्माना लगा दिया। जेसीबी मालिक बाजटा निवासी रघुवीर लौहार द्वारा जुर्माना राशि जमा कराने के बाद जेसीबी को छोड़ दिया गया।

RELATED ARTICLES

केकड़ी के बाल वैज्ञानिकों ने फहराया परचम, राष्ट्रीय स्तर पर जीता गोल्ड मैडल

केकड़ी, 03 फरवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी...

महेन्द्र प्रधान बने गौड़ ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष

केकड़ी। गौड़ ब्राह्मण महासभा राजस्थान तहसील इकाई केकड़ी की...