Thursday, January 16, 2025
Home क्राइम न्यूज अश्लील फोटो व वीडियो वायरल करने के मामले में आरोपी गिरफ्तार, शादी...

अश्लील फोटो व वीडियो वायरल करने के मामले में आरोपी गिरफ्तार, शादी से इंकार करने पर खफा था युवक

केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) युवती द्वारा शादी से इंकार करने पर अश्लील फोटो व वीडियो वायरल करने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पीड़िता की मां की रिपोर्ट पर केकड़ी शहर थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईटी एक्ट एवं भादसं की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु की थी। शनिवार को अनुसंधान अधिकारी एवं भिनाय थानाधिकारी महावीर सिंह मीणा ने आरोपी केकड़ी निवासी नौरतमल को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।

क्या है मामला पुलिस में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार आरोपी युवक राह चलते युवती के साथ टोका टोकी करता था तथा मौका मिलते ही उसके साथ छेड़छाड़ करता था। परिवारवालों को जानकारी मिली तो उन्होंने युवक को इस बारे में मना किया। लेकिन युवक पर इसका कोई असर नहीं हुआ। परिवार वालों द्वारा की गई काफी कोशिशों के बाद भी युवक अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। शादी समारोह में व्यस्तता के दौरान आरोपी युवक ने युवती को मोबाइल पर कॉल कर शादी का दबाव बनाया तथा मना करने पर समाज में बदनाम करने व जीना हराम करने की धमकी दी। गत शनिवार को आरोपी ने युवती का अश्लील वीडियो व फोटो सोशल प्लेटफॉर्म पर वायरल कर दिया। परिवार के लोगों ने उलाहना दिया तो गंदे आरोप लगाकर बदनाम करने की धमकी दी। अश्लील फोटो व वीडियो के बारे में किसी तरह की कानूनी कार्रवाई करने पर पूरे परिवार को खत्म करने एवं मौका मिलते ही युवती का अपहरण कर भगा ले जाने व जान से मारने की धमकी दी।

संबंधित समाचार देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करें।

शादी से इंकार करने पर अश्लील फोटो व वीडियो किया वायरल, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शुरु की जांच https://adityanewsnetwork.com/शादी-से-इंकार-करने-पर-अश्ल/

RELATED ARTICLES