केकड़ी, 18 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां अजमेर मार्ग पर स्वागत द्वार के समीप खाखले से भरा मिनी ट्रक अंसतुलित होकर पलटी खा गया। हादसे में मिनी ट्रक में सवार सभी जने बाल—बाल बच गए। बताया जाता है किसी भी व्यक्ति को एक खरोंच भी नहीं आई। प्राप्त जानकारी के अनुसार खाखले से भरा मिनी ट्रक बूंदी से अजमेर जा रहा था। बुधवार सुबह अजमेर मार्ग पर स्वागत द्वार के समीप ट्रक असंतुलित होकर पलटी खा गया। हादसे के बाद सड़क पर खाखला फैल गया। हादसे के कारण काफी समय तक यातायात बाधित रहा। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने एक तरफा यातायात करवा कर आवागमन सुचारू करवाया।