Sunday, March 16, 2025
Homeशासन प्रशासनआपसी समन्वय से कार्य करने पर साकार होगी विकास की अवधारणा

आपसी समन्वय से कार्य करने पर साकार होगी विकास की अवधारणा

केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) अजमेर जिला कलक्टर अंशदीप ने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ आम जन तक पहुंचे इसके लिए सभी विभागों को आपसी समन्वय से कार्य करना होगा। वे शुक्रवार को उपखण्ड कार्यालय में विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि जनसमस्याओं का त्वरित गति से निस्तारण करने के लिए अधिकारियों को विशेष प्रयास करने चाहिए। उन्होंने बिजली, पानी, सडक़, कृषि, सिंचाई, राजस्व, चिकित्सा, उपकोष कार्यालय, पंचायतीराज, पुलिस प्रशासन सहित अन्य विभागों के अधिकारियों से केकड़ी क्षेत्र में चल रही योजनाओं का फीड़बैक लिया।

केकड़ी में उपखण्ड कार्यालय में अधिकारियों की बैठक लेते जिला कलक्टर अंशदीप।

इस मौके पर उपखण्ड अधिकारी विकास पंचोली, केकड़ी तहसीलदार राहुल पारीक, सावर तहसीलदार हरेन्द्र सिंह, पुलिस उप अधीक्षक खींवसिंह राठौड़, विकास अधिकारी मधुसूदन, जिला परिवहन अधिकारी रविन्द्र जोशी, केकड़ी शहर थानाधिकारी सुधीर कुमार उपाध्याय, मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रेमचन्द मोची, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता केदार शर्मा, जलदाय विभाग के सहायक अभियंता विनोद यादव, कृषि विभाग के हेमराज मीणा, अजमेर विद्युत वितरण निगम के कनिष्ठ अभियंता धनराज मीणा समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

केकड़ी में आमजन के अभाव अभियोग सुनते जिला कलक्टर अंशदीप।

बैठक से पहले जिला कलक्टर अंशदीप ने उपखण्ड कार्यालय का अवलोकन किया। बैठक के बाद जिला कलक्टर अंशदीप ने आमजन के अभाव अभियोग सुने एवं समस्याओं का निस्तारण करने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा—निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने कोहड़ा में महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत चल रहे कार्य एवं अजमेर रोड स्थित राजकीय जिला चिकित्सालय का अवलोकन किया।

RELATED ARTICLES